बरेली। माधोबाडी नरकुलगंज स्थित विष्णु बाल सदन स्कूल में वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल के कर कमलों द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा एवं श्रुति गंगवार, अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल , प्रबंधक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल लाला , मंत्री सुधीर कुमार अग्रवाल , कोषाध्यक्ष संजय गोयल, प्रेम शंकर अग्रवाल, नरेश गोयल , शशिकांत मोदी, नरसिंह मोदी , पार्षद गरिमा अग्रवाल प्रधानाध्यापिका अल्पना गुप्ता उपस्थित रहे। विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने रंगा रंग नृत्य व लघु नाटिका के द्वारा माता-पिता के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया, कव्वाली के माध्यम से देश की कामयाबी के गुण गए, हनुमान चालीसा जैसी मनमोहक प्रस्तुति दीं। जिसने सभी दर्शकों के मन को लुभाया। मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत कर उनका मार्गदर्शन किया । कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि जब भी भविष्य में कोई कार्य होगा मैं हमेशा समर्पित रहूंगा । विधायक राघवेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा बच्चों हमारे द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। आप चेकअप करा सकते हैं श्रुति गंगवार ने हर बच्चे को अपार आईडी पर जोर दिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जागरुक अभियान के तहत हर बच्चे की आईडी होना जरूरी है प्रबंधक सुरेंद्र कुमार लाला विद्यालय के उत्थान के लिए हमेशा प्रयतन करते रहेंगे। अंत में प्रधानाध्यापिका अल्पना गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।