स्वाले नगर में धूमधाम से निकली जय गुरुवर प्रभात फेरी

बरेली। किला क्षेत्र के मोहल्ला स्वाले नगर में जय गुरुवर की प्रभात फेरी गीता सक्सेना के नेतृत्व में धूमधाम से निकाली जिसमें सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया। यह प्रभात फेरी स्वाले नगर के जय गुरुवर आश्रम से प्रारंभ हुई और शिव मंदिर होते हुए में किला मेन रोड पहुंची वहां से नवदिया होते हुए वापस आश्रम पर समापन हुआ उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया। गीता सक्सेना ने कहा कि हम लोग सतयुग आगमन सतयुग की अगवाई करते हुए प्रतिवर्ष प्रभात फेरी निकालते हैं शाकाहारी सदाचारी रहते हुए नशा मुक्त जीवन यापन करने का संदेश बाबा जय गुरुदेव जी कृपा से होता है हम लोग प्रतिवर्ष संदेश देने का प्रयास करते वैसे तो हर संडे को 9:00 बजे से गुरु महाराज बाबा जय गुरुदेव जी का मथुरा वाले हमारे गुरु महाराज जी का यह रूप संदेश की जन जन तक मेरे संदेशों को पहुंचा दो जिससे कोई भी जीव में वंचित न रहजाए इसलिए हम लोग बाबा जय गुरुदेव नाम यह संदेश जन जन के आत्म कल्याण के लिए भेजते हैं क्योंकि यह मनुष्य शरीर कितने युगों के पश्चात यह मनुष्य शरीर हमें आपको मिला है तो इस मनुष्य शरीर को दोबारा से कर्मों के अनुसार जोखिम में न जाना पड़े इसलिए बाबा जय गुरुदेव जी के हम को हम लोग बजाते हैं यानी उनका पालन करते हैं गुरु महाराज जी ने फरमाया कि कोई भी जीव अगर मनुष्य शरीर किसी कर्मों के अनुसार पाया तो यह मनुष्य शरीर नहीं मिलेगा यह मानव शरीर 184000 योनियों के उपरांत मानव शरीर मिला है इसको व्यर्थ में मत लगाओ मालिक का भजन करो सबसे पहले काम शुद्ध शाकाहारी तीसरा सदाचारी ,भारत की भूमि की भूमिअगर इस पावन धार्मिक धरती पर राक्षसी भाषण कर जाएगा तो कुदरत बचाने वाली नहीं है तो भगवान रामकृष्ण की पावन भूमि पर हम सब लोगों को शुद्ध शाकाहारी जो भारतीय संस्कृति है उसके अनुसार रहते हुए हम लोगों को अपना जीवन यापन करना है जन जन तक हम लोगों को यह गुरु महाराज का संदेश पहुंचाना है कि सब लोग शुद्ध शाकाहारी रहे हम और आप कोई भी हो कोई पूजा पाठ करें या ना करें शाकाहारी अब गुरु महाराज का यह फरमान है जो बच्चे या बहुएं या लड़की या दामाद अपने परिवार में अपने घर वालों की सम्मान इज्जत नहीं करेंगे गुरुजनों का इज्जत नहीं करेंगे वह जीवन में कभी सुखी नहीं रह सकते पहले काम शाकाहारी रहना दूसरा अपने परिवार में जो भी बड़े हैं उन सब का सम्मान और छोटे को प्यार देना। बाबा जय गुरुदेव जिसको भी हम धर्म को मानते उसके प्रति शाकाहारी रहते हुए सच्ची निष्ठा रखना यह हम सबका कर्तव्य है बाबा जय गुरुदेव जी के हुकुम के अनुसार आज हम लोग सतयुग आगमन प्रभात फेरी निकाल रहे हैं इसकी अगवाई करने का सौभाग्य सैकड़ो लोगों को मिल रहा है यह हमारे गुरु महाराज की असीम दया कृपा है जिनके हुकुम के अनुसार यह आदेश का पालन हम लोग एक सेवक होते ना गुलाम उनके गुरु ही एक मालिक है हमारा असली तो हम लोग उनकी आज्ञा का पालन करने का नियमित प्रयास कर रहे हैं जय गुरुवर जय गुरुदेव आश्रम से मंदिर में रोड से होते हुए नवादिया गांव तक जाएगी उसके बाद फिर वापस यहां आकर उसके बाद भोजन प्रसाद है यह गुरु महाराज का यह है। प्रभात फेरी में नंदलाल, रामबाबू ,रामगोपाल ,खंजन लाल,लेखपाल,कड़े राम, रविंद्र, तेजराम , उमराय सिंह, अमर सिंह, धर्मपाल, अमरदीप, प्रताप, कल्पना, अंबिका सक्सेना, सुरेंद्र कुमार सक्सेना ,किशोर सक्सेना, जगदीश सक्सेना ,लखन सक्सेना, कामिनी सक्सेना, यश बिसारिया, चित्रा ,सरिता, अंजलि , किरण, पूनम ,स्वाति, मुन्नी देवी, मोर कली ,शीतल, सुमन आदि मौजूद रही।