आयुक्त ने सालारपुर में पढ़वाई खतौनियाँ
बदायूँ। प्रदेश के समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनी में दर्ज कराये जाने हेतु 15 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिये शासन द्वारा समय सारिणी जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत 30 दिसम्बर तक ग्रामों में लेखपाल द्वारा खतौनी को पढा जाना तथा लेखपाल द्वारा वरासत हेतु प्रार्थनापत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरा जाना है, जिसके लिये ग्रामवार/तहसीलवार खतौनी पढे जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी क्रम में आयुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद ने ब्लाक सालारपुर पहुंचकर लेखपाल से ग्रामीणों के सम्मुख खतौनियाँ पढ़वाईं।
सोमवार को आयुक्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया के साथ शासन की मंशा के अनुसार चलाए जा रहे अभियान खतौनी सत्यापन विरासत अंकन शिविर लगाकर खतौनियों को पढ़कर ग्रामवासियों को सुनाया, साथ ही ग्रामवासियों से अपेक्षा की गई है कि जिन लोगों की वरासत दर्ज होने से वंचित है और वह लोग गांव में नहीं है, तो ऐसे लोगों के फोन नम्बर उपलब्ध कराने में सहयोग करें, जिससे उनकी समय से वरासत दर्ज कराई जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कालम नंम्बर 03 में अकिंत ग्राम में निर्धारित तिथि को अपनी उपस्थिति में समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक ग्राम में उपस्थित रहकर खतौनी पढकर मृतक, विवाहित, पुर्नविवाहित (स्त्री) पाये जाने पर उनके वारिसानों से प्रार्थनापत्र आदि प्राप्त करंे तथा गाम पंचायत के कार्यवाही रजिस्टर में कार्यवाही लिखवाकर अपनी व उपस्थित कर्मचारी व ग्रामवासियों के हस्ताक्षर सहित कार्यवाही रजिस्टर की प्रति एवं निर्विवाद उत्तराधिकार के पाये गये प्रकरणों की संख्या जिलाधिकारी के कार्यालय (भूलेख कार्यालय) में उपलब्ध करायेगें
उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मृतकों की सूची बनाकर वरासत का वारिसों के नाम दर्ज किए जाए। कोई भी नाम छूटना नहीं चाहिए, लेखपालों को इसका प्रमाण देना होगा, इसके अलावा ग्राम पंचायत रजिस्टर में भी यह कार्यवाही दर्ज की जाए। इस अभियान कार्यक्रम को समय से पूर्ण किया जाए। वरासत दर्ज से वंचित व्यक्ति जिलाधिकारी एवं सम्बंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं। जनसामान्य की सुविधा हेतु अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जपनद स्तर पर एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जो कलैक्ट्रेट के दैवीय आपदा कक्ष में स्थापित है जिसका नं0 05832-266979 है। इस कंट्रोल रूम मंे प्रातः 10 से सायं 05 के बीच कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने निर्देश दिए है कि इस अभियान के अन्तर्गत यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा जिन कर्मचारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा उनको प्रोत्साहित भी किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में चारागाह एवं तालाबों पर अवैध कब्जा न रहे।