बदायूँ। अध्यात्म व संस्कृति के महाकुम्भ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न मंचों पर पूरे भारत से जहाँ कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर प्राप्त हो रहा है वहीं बदायूं से आगामी 16 फरबरी को सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका एवं संस्कृति विभाग की कलाकार डॉ सविता चौहान को महाकुंभ में मंच प्रस्तुति का आमंत्रण प्राप्त हुआ है | सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि संस्कृति विभाग द्वारा प्रयागराज के रानी दुर्गावती पंडाल में बदायूं की डॉ सविता चौहान अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाली हैं जिसमें वह 16 फरवरी को अपने भजनों और लोकगीतों के माध्यम से प्रयागराज के महाकुंभ में प्रस्तुति देंगी| यह निश्चित रूप से बदायूं के लिए गौरव की बात है | पहले यह कार्यक्रम 27 जनवरी को होना था परन्तु महाकुंभ में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे |