जबलपुर(मध्यप्रदेश)। राष्ट्रीय सनातनी संगठन के राष्ट्रीय वित्त प्रमुख संदीप बोस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संगठन वीरांगना प्रकोष्ठ जबलपुर की ऊर्जावान महिलाओं द्वारा उनका श्रीफल शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। सिद्ध संत आचार्य के द्वारा सेवा परमो धर्म के मूल सिद्धांतों से प्रेरित एक सामाजिक संगठन है। श्री बॉस ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारा संगठन धार्मिक एवं सामाजिक है इसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है हमारा मूल उद्देश्य सभी सनातन धर्मावलंबियों हिंदू जैन बौद्ध सिख राष्ट्रीय सनातनी संगठन के माध्यम से एक करना है एवं हिंदू धर्म की रक्षा करना है। साथ हमारे द्वारा सामाजिक कार्यों जैसे वर्ण भेद ऊंच नीच अमीर गरीब के लिए कार्य करना है साथ ही अपने समाजिक कुरीतियों को समाप्त करना है एवं सेवा भाव से ओत प्रोत संगठन द्वारा मनुस्य की न्यूनतम आवश्यकताओं जैसे भोजन वस्त्र शिक्षा चिकित्सा आश्रय आदि को सनातनियो को प्राप्त हो इसके लिए कार्य करना है साथ ही सनातनियों पर होने वाले प्रताड़ना उत्पीड़न का प्रतिकार करना है। श्री बॉस ने संगठन द्वारा संचालित आगामी कार्यक्रम एवं योजनाओं के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि बालक एवं बालिका सुरक्षा मिशन कार्यक्रम के तहत शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं आगामी समय में महिला आत्मनिर्भर योजना को संचालित करने का उद्देश्य है जिससे सनातनी महिलाओं स्वरोजगार प्राप्त हो सके साक्षरता मिशन के तहत लोगों को साक्षर करने आश्रय मिशन के तहत असहाय परिवार को आवास एवं अनाथालय वृद्ध आश्रम आदि की व्यवस्था करने की रूपरेखा के विषय में चर्चा की साथी गरीब कन्याओं के विवाह कन्यादान मिशन निशुल्क भोजन के लिए आगामी कार्य करने पर चर्चा की धन की कार्यकर्ताओं एवं वीरांगनाओं द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष्य में संगठन वीरांगना प्रकोष्ठ जबलपुर की ऊर्जावान बहनों अन्नू सिंह जी ( जिला वीरांगना प्रमुख, जबलपुर), कविता राजपूत जी ( जिला वित्त प्रमुख, जबलपुर),रीना राय जी( प्रखंड प्रचारक, पनागर प्रखंड )सदस्य प्रीति त्रिपाठी जी, कृष्णा राज गुप्ता जी एवं युवा, ऊर्जावान भाई आचार्य अभय पांडे द्वारा मनाया गया