चित्रकूट। परमपूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वख्यातिलब्ध संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के तत्त्वावधान में प्रयागराज महाकुम्भ आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रघुवीर मंदिर (बड़ी गुफा) एवं मोहकमगढ़ में यात्री सेवा केंद्र चालू कर उन्हें खाने पीने की व्यवस्था की गई है।जिससे महाकुंभ स्नान करने जा रहे और स्नान कर लौट रहे साथ ही जाम में फंसे श्रद्धालुओं को भोजन व पानी की व्यवस्था मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा तीन से चार हजार तक निःशुल्क प्रसाद वितरण श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) परिसर में प्रारम्भ किया गया है। जिसकी शुरुआत ट्रस्टी डॉ.बी.के. जैन एवं श्रीमती उषा जैन ने गुरु पूजन के साथ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी सतना सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने भी इस प्रसाद वितरण सेवा प्रकल्प का अवलोकन कर प्रयागराज महाकुम्भ में आ जा रहे तीर्थ यात्रियों को प्रसाद वितरित किया। वही डा जैन ने बताया कि गुरुदेव की कृपा एवं हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन स्व.अरविंद भाई के आशीर्वाद से प्रयागराज महाकुम्भ के आ जा रहे तीर्थ यात्रियों के लिए रघुवीर मंदिर और मोहकमगढ़ में ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण सेवा प्रकल्प का शुभारंभ किया गया है।ताकि आने जाने वाले श्रद्धालु भूंखे न रहे और उन्हें खाने पीने की मदद मिल सके उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने से लाखों तीर्थ यात्री प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर एवं स्नान करने जा रहे तीर्थ यात्री चित्रकूट दर्शन को आ रहे कई कई दिन से यात्रा कर रहे है कही जाम में फंसे रहते है इसलिए तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रस्ट ने तीन से चार लोगों के लिए ये प्रसाद वितरण सेवा प्रकल्प की शुरुआत की है।