बरेली। योगी सरकार व मौजूदा कप्तान अनुराग आर्य की लगातार सख्ती के बाद भी दबंगो के हौंसले बुलंद हैं। थाना प्रेमनगर के बाला जी बिहार सैदपुर हाकिन्स निवासी कुन्ती पत्नी संजीव साहू ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि किला नदी के किनारे सरकारी जमीन पर लगातार अवैध रूप से कब्जा कर बेचने का कार्य हो रहा है जिसकी शिकायत प्रार्थनी ने 30 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री से की थी जिसपर टीम जाँच के लिए पहुँची तो कब्जा धारी व कब्जा करवाने वाले बौखलाहट में प्रार्थनी पर हमलावर हो गए हैं। पीड़िता ने बताया कि काजल गंगवार, अनिता, पिंकी, जीतू व नितिन ने 10 फरवरी 2025 को कॉलोनी के गेट पर चाकू से हमला किया जिसमें चाकू पर्स पर लगा और पीड़िता बच गई। इसके बाद पीड़िता को सड़क पर लिटाकर मारपीट की और पीड़िता ने बताया कि जीतू ने तमंचा सीने पर रखकर गोली मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि इनमें से काजल एवं पिंकी पहले भी कानून के रिकॉर्ड में दर्ज है जो हत्या एवं हनी ट्रैप जैसे मामलों में सामने आई थी पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा आरोपी ज्यादा परेशान करेंगे तो में आत्महत्या कर लूंगी । एसएसपी से आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।