बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस को जारी किये गये बयान में कहा कि 13 फरवरी को शब ए बारात मनायी जायेगी उस दिन की रात बड़ी मुक़द्दस और बर्कत वाली है, लोगो को चाहिए कि रात मे ख़ास तौर पर खुदा की इबादत करे, कुरान शरीफ पढ़े और तौबा करे। इस रात को अपने साल भर के गुनाहो से छुटकारा हासिल करने के लिए खुदा की बारगाह में माफी मांगे और तौबा करे। इसलिए इस रात को खुदा अपने तमाम बंदों के गुनाहो को माफ़ फरमाता है और नये सीरे से नये काम लिखे जाते है। अपने कारोबार और परिवार कि तरक्की के साथ देश में खुशहाली और अमन व शांति के लिए भी दुआ करें। मौलाना ने अपने बयान मे मुस्लिम नौजवानों को हिदायत देते हुए कहा कि इस रात को मुस्लिम नौजवान मोटरसाइकिलो के जुलूस के साथ हुड़दंग बाज़ी करते हैं, रात भर रोड़ो पर धूमते है, चाये के होटलों पर गपशप मारते है ये तमाम चीजें शरीयत की नजर मे गुनाह है इससे बचे। मौलाना ने आगे कहा कि शब ए बारात की रात मे अक्सर यह देखा गया है कि एक मोटरसाइकिल पर चार चार नौजवान लड़के रोड़ो पर बड़ी तेज रफ्तार के साथ रेस लगाते है, जिससे कई तरह के खतरो को मोल लेना है। इस तरह की हुड़दंग बाजी नौजवान कतन न करें, ये शरन नाजायज़ है और कानूनी तौर पर भी जूर्म है, और अपनी जान को भी जोखिम में डालना है। इसलिए इस तरह की तमाम गलत हरकतो से बचे। हुड़दंग बाजी, शोर-शराबा, हंगामा, स्टंट बाज़ी, रात भर चाय के होटलो पर गपशप आदि काम नाजायज़ है नौजवान इससे बचे।