पुलिस मुठभेड़ में चोरी, टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार

बरेली। थाना कोतवाली पुलिस एसओजी टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी, टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 6 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, एक बदमाश के गोली लगने से घायल हो गया , चोरी किया गया सामान, सोने चांदी के आभूषण, नगदी व अवैध असलाह बरामद किया है। देर रात्रि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोरी, टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के कुछ व्यक्ति इस्लामियां ग्राउण्ड में किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त सूचना पर इस्लामिया ग्राउण्ड जाकर घेराबन्दी कर बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी कार्यवाही में बदमाश गुलहसन पुत्र घसीटा निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से घायल अभियुक्त के 5 साथियों सैफ खान पुत्र मुनव्वर निवासी ग्राम हमीदापुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, नन्हें अली पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम इंचौरा थाना पटवाई जनपद रामपुर रामपुर, इरशाद अली पुत्र आशक अली निवासी ग्राम समौधिया थाना स्वार जनपद रामपुर, मोहम्मद सोनू पुत्र नन्हें अली निवासी ग्राम हमीदापुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, सद्दाम पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम हमीदापुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित सोने के आभूषण करीब 40 ग्राम व चांदी के आभूषण करीब 75.00 ग्राम व 7,400 रुपये नकदी व चोरी की घटना में उपयोग में लाये उपकरण भी बरामद किये गये है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त गुलहसन के विरूद्ध अन्य जनपदों में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है। उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा किसी सार्वजनिक यातायात की जगह जैसे रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड इत्यादि पर सीधे-साधे व्यक्तियों को देखकर रेकी कर उनके बैग एंव जेब से रुपये व आभूषण आदि निकाल लेना बताया जा रहा है। इनके पहले भी कई आपराधिक इतिहास हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित पाण्डेय थाना कोतवाली, एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह धामा मय टीम, उनि जितेन्द्र कुमार , उनि विक्रान्त आर्य, उनि वीरभद्र सिंह , उनि पुष्पेन्द्र , प्रशि उप निरीक्षक शिवम , हेका शाहिद अली , कांस्टेबल अखिलेश कुमार , कांस्टेबल जसवीर , योगेश कुमार, नवीन मलिक, मौजूद थे।