बरेली। समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित वृद्धजन अपास गृह (वृद्धाश्रम), बुखारा मोड़ , आईटीवीपी कैप के सामने ,बदायूं रोड ,बरेली से संगम तट पर अमृत स्नान हेतु 43 वरिष्ठ वृद्ध माता-पिता व वृद्धाश्रम 5 कर्मचारी गण, 8 फरवरी को बरेली से प्रयागराज महाकुम्भ गए हुए थे, व अमृत स्नान उपरान्त 11 फरवरी को सुगम व सकुशल वापस आ गये, वृद्धजनों द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा अपने स्तर से वृद्ध जनो को उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी, यथा विश्राम स्थल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, औषधि व्यवस्था इसके अतिरिक्त संगम घाट तक जाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था प्रशंसा योग्य थी। वृद्धाश्रम बरेली के समस्त संवासियो कोे इस अलौकिक व अतुलनीय महाकुम्भ को साक्षी बनाने का सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व समाज कल्याण मंत्री को सहृदय धन्यवाद दिया।