बरेली। मंगलवार को जिंगल बैल्स स्कूल चोपड़ा रोड पर 16वां वार्षिक उत्सव एवं 25वां स्थापना दिवस बड़े ही उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सबसे पहले अतिथियों का नन्हे मुन्ने बच्चों ने तिलक लगाकर एवं विद्यालय की निर्देशिका शालिनी बग्गा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया उसके बाद विद्यालय के निदेशक नवीन बग्गा ने स्वागत भाषण दिया। बच्चों के कार्यक्रम हम कल का भारत है नमक स्थिति में डॉक्टर इंजीनियर सैनिक वैज्ञानिक एवं एयर होस्टेस के स्वरूप में बच्चों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया एवं सभी को तालियां बजाने पर बातें कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में 25वें स्थापना दिवस की बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे खूब पड़े अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन करें साथ ही इतना ध्यान रखें कि हमारी मातृभाषा हिंदी है जिसको कभी भूला नहीं चाहिए। कार्यक्रम में पंजाब के भांगड़ा ने सभी को मन्तमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति जायसवाल एवं शहनाज सईंद ने किया।