महिला की दांत उखाड़ने के बाद हुई मौत, चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

बलिया। जिले के नगरा थाना क्षेत्र में यहां एक महिला के दांत में दर्द था. उसके परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने उस दांत को उखाड़ने का सुझाव दे दिया. परिजनों ने डॉक्टर की बात मानी और डॉक्टर को महिला के दांत को उखाड़ने की इजाजत दे दी. लेकिन इस इलाज के बाद महिला की मौत हो गई.

FIR दर्ज की गई

इस मौत के बाद पुलिस ने एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज (FIR) किया है. इस बारे में नगरा थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के एकईल ग्राम के राजेश वर्मा की शिकायत पर रविवार को कस्बे के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

You may have missed