बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही श्रीदालुओ से भरी बस नेशनल हाइवे पर ठिरिया खेतल के पास रोड किनारे खड़ी गन्ने से भरी ट्राली में घुस गई। जिससे चालक समेत करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से खिरका सीएचसी भेजा है। हादसे के दौरान जाम भी लग गया। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को स्नान करनें के बाद महाकुंभ से ऋषिकेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस फतेहगंज पश्चिमी के पास सोमवार देर शाम करीब साढ़े दस बजे नेशनल हाइवे पर गांव ठिरिया खेतल के सामने खड़ी गन्ने से भरी पंचर ट्राली में अचानक घुस गई।जिससे बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी, शामली निवासी अशोक राणा, देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला, हेमा देवी समेत करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकालने के बाद घायलों को एंबुलेंस के द्वारा खिरका सीएचसी भेज दिया।चालक अशोक राणा को हालत गंभीर होने के कारण उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रिप आयोजक राजेश्वरी ने बताया वह सभी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने सात फरवरी को ऋषिकेश से ले गई थी। नौ फरवरी को स्नान करनें के बाद रात में ही ऋषिकेश को वापस हो गई थी।जाते समय हादसे का शिकार हो गए। सभी श्रद्धालु उनके मिलने वाले है। वह पहले भी कई ट्रिप ले गई है। विनीता नेगी उनकी सहयोगी है। हादसे के दौरान हाइवे जाम हो गया था।जिसको पुलिस ने रोड को वनवे करके खुलवा दिया। ट्राली को क्रेन से सीधा कराकर बाधित यातायात को सुचारू कर दिया।