बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा नगर निवासी दो युवक महिला फ्रेंड के यहां दावत में जा रहे थे रास्ता में बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें दोनों दोस्त घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्गा नगर निवासी 19 वर्षीय मयंक उर्फ मंथन पुत्र रामनाथ साथ में दोस्त 17 वर्षीय शिवकुमार पुत्र विजय कुमार दोनों बीती शाम मोटरसाइकिल से महिला फ्रेंड मोहिनी के घर पर बच्चे के नामकरण की दावत में शामिल होने भमोरा क्षेत्र के गांव बमियाना जा रहे थे रास्ते में सरदार नगर के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें मयंक और शिवकुमार दोनों घायल हो गए दोनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अब हालत में सुधार है।