उझानी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वनगवाँ के एस. एन. इण्टर कालेज व बुटला के आर . बी. इण्टर कालेज के विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गईं यह गोली वर्ष में दो बार कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल 400 M.G. की खिलाई जाती है । एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को यह दबाई खिलाई गयी यह दबा बच्चों के पेट में उत्तपन्न कीड़ों को मारने को खिलाई जाती है । बच्चों के पेट में उत्पन्न कीड़ों से अनीमिया जैसे कई रोग होते हैं एल्बेंडाजोल गोली खाने से उक्त समस्त रोगों से बचाव होता है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी के डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह गोली 10 फरवरी को एक वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को खिलाई गईं हैं तथा छूटे हुए बच्चों को पुनः 14 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी । इस अवसर पर डॉक्टर काजल यादव, एनम रश्मि, नेत्र परीक्षक अधिकारी राजपाल सिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा !