उझानी। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मादेव धाम समिति का 28 वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव आज वानर भोज व विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया भाजपा के नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने हनुमानजी की पूजा-अर्चना व महाआरती कर ब्राह्मणों को भोज कराया। विधायक हरीश शाक्य , नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने ब्राह्मणों को दक्षिणा भी भेंट की। महोत्सव के तीसरे दिन आज बजरंगबली को रोट भेंट किया गया। मीठी पूड़ी बनवाकर वानर भोज कराने के वाद ब्राह्मण भोज में उन्हें आदर सहित भोजन कराने के बाद दक्षिणा भेंट की गई। कृष्णा मार्केट में आयोजित भंडारे में दोपहर से चले भंडारे में हजारों महिला/ पुरूष श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बाबा,जीतू मेंदीरत्ता, शिवम् अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ बांगड़ा, नितिन साहू, आलोक वार्ष्णेय,सूरज तुलस्यान आदि मौजूद रहे।