बदायूँ। जीलॉट पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए गुडलक पार्टी व कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन बडे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समंा बांधा। प्रधानाचार्या ज्योति लता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय निदेशिका शोभा फ्रांसिस ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में तनाव मुक्त कैसे रहे और परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें इसकी विस्तार से जानकारी दी। अन्त में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहें।