उझानी। नगर के बरेली-मथुरा हाइवे पर बीती रात अपने घर लौट रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब युवक का शव देखा तब ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुला लिया तब पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी 30 वर्षीय अवधेश पुत्र मथुरा प्रसाद बीती रात हाइवे के रास्ते किसी गांव से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव फूलपुर के समीप उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब युवक रात में अपने घर नही पहुंचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच तड़के किसी ग्रामीण ने परिजनों को हाइवे पर शव पड़े होने की सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त अवधेश के रूप में करते हुए पुलिस को बुला लिया।पुलिस ने शव को पीएम के लिए के भेज कर पड़ताल शुरू कर दी है।