बरेली। रात्रि 1 बजे अवैध खनन करते हुए 1 जेसीबी तथा 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना देवरानिया के पखुरनी गाँव तहसील बहेड़ी में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा, सीज किया गया तथा आठ लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। थाना देवरनियाँ पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हये अकील अहमद पत्र अहमद नवी निवासी ग्राम गोटिया रहमत नगर थाना शेरगढ, शोहिब पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम मैतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर, सरोज पुत्र नासिर निवासी ग्राम मैतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर, इकबाल पुत्र शज्जाद निवासी तिगडी थाना शीशगढ़ , आरिफ खां पुत्र रियासत खां निवासी ग्राम सिमरावा थाना शेरगढ़ , गुलफान अली पुत्र मुन्नवर अली निवासी ग्राम तजुआ थाना भोजीपुरा , दिलीप सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी मुडिया हफिज थाना भोजीपुरा, हसन रजा पुत्र शेरियार खां निवासी ग्राम सिमरावा थाना शेरगढ़ इन व्यक्तियो को मय एक जेसीबी व 4 ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , एसडीएम बहेडी व देवरनिया पुलिस द्वारा ग्राम पखुर्नी में से अवैध खनन करते हुये मौके से 7 व्यक्तियो को मय एक जेसीबी व 4 ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।