उझानी नगर पालिका गेट पर कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया,ज्ञापन दिया

उझानी। आज ग्राम नरुउ ,मीलाल नगला, मलिकपुर, अचौरा के ग्राम वासियों ने गंदे पानी के भराव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर एक सूत्री ज्ञापन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं नायव तहसीलदार अमित कुमार को दिया। जिसमें कि ग्रामीणों ने कई वर्षों से आ रहा उझानी शहर का गंदा पानी इन गांव में रोकने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर 18 फरवरी तक हमारी समस्या का समाधान का कोई रास्ता नहीं निकला तो हम 18 तारीख को अपने हाथ में फौवडे लेकर इस नाले को बंद करेंगे जिससे कि हमारे जनजीवन सामान्य हो सके, ग्रामीणों को कहना था कि कई वर्षों से हमको आश्वासन मिलता रहा है पिछले विधानसभा चुनाव में जो हमने जब हमने मतदान बहिष्कार की घोषणा की थी तो भी हमें आश्वासन मिला था कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान हो जाएगा परंतु आज 3 साल हो चुके फिर भी प्रशासन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया। उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की पानी की समस्या सभी ग्राम वासियों के लिए एक आदत आई रावण की तरह हो गई है जिसका केवल संघर्ष से होगा और अगर प्रशासन ने 18 तारीख तक इसका कोई समाधान नहीं निकला तो ग्रामीण वासियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी नाला बंद करने में ग्रामीणों केसाथ खड़े होंगे चाहे हमें ग्रामीणों के साथ पुलिस से पिटना पड़े चाहे जेल जाना पड़े हम सब लोग इसके लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि मुझे शेखूपुर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना है ना मैं आज आपसे कांग्रेस की वोट मांग रहा हूं यह चुनावी रणनीति होगी, लेकिन आज हम आपके संघर्ष में पूरी तरीके से साथ आपके साथ खड़े हैं। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं जो सत्य कहने से डरते नहीं है और सत्यता यही है कि प्रशासन ने कई सालों से इन ग्राम वासियों के साथ छलावा कर रखा है आज इनके फासले गंदे पानी से डूब रही है और 60 से 70 प्रतिशत लोग खराब पानी पीने से पीलिया से भी बीमार है और अब तो इनके मकान भी इस पानी भराव से गिर रहे हैं तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है और इसका निराकरण नहीं हुआ कांग्रेसी उनके साथ हर लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने को तैयार है। धरना प्रदर्शन पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण पाराशर, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुजाहिद अली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष लोकेश पंडित, नगर कांग्रेस कमेटीके नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ खलील खान नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आरिश अंसारी महासचिव जावेद अंसारी , नगर सचिव राहत अली ने भी धरना प्रदर्शन पर कहा कि अगर ग्राम वासियों की समस्या का ब समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस उनकी हर लड़ाई कांग्रेस लड़ने को तैयार रहेगी। धरना प्रदर्शन पर किसी समुचित अधिकारी के ना आने पर कांग्रेस जनों ने नगर पालिका का मुख्य गेट बंद कर दिया तभी कुछ समय बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और बदायूं से चलकर आए उझानी क्षेत्र के नायब तहसीलदार अमित कुमार ने आकर ज्ञापन लिया और उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है परंतु अभी भैंसौरा नदी के पास जगह न मिलने के कारण यह प्रोजेक्ट अभी धरातल पर में नहीं हुआ है, उप जिलाधिकारी बदायूं जगह तलाश कर रहे हैं जैसे जगह मिल जाएगी तो यह जो पानी ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहा है यह बहां न जाकर के सीधा भैंसौरा नदी में जाकर प्रवाहित होगा ।धरना प्रदर्शन में मुन्नी देवी, रामादेवी आशा देवी, प्रतिभा सिंह, शीला कुमारी, मीनाक्षी देवी, चंद्रावती देवी सुशीला कुमारी ,तेजेंद्र कुमार कश्यप ठाकुर कमल प्रताप सिंह सोलंकी छोटे लाल जाटव , मुन्ने जाटव, मोती कश्यप आदि ग्रामीण जन एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शेखूपुर विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद यादव जी ने किया ।