उझानी ।अयोध्या प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अंतरगत पंचम दिवस, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर महेश पाल सिंह यादव व डॉक्टर शिल्पी पांडे के नेत्रत्व में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने अपने चयनित ग्राम गंगोरा व सरोरा मे पर्यावरण संरक्षण पर रैली निकालकर व नारो के माध्यम से ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया व घर-घर जाकर लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर सौरभ शुक्ला ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा हमें पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रोफेसर शिशुपाल सिंह , डॉक्टर त्रिवेंद्र सिंह, शालिनी शर्मा, डॉ.सुष्मिता, आदर्शकांत, दौलतराम, अंशुल, मोनिका आदि उपस्थित रहे!