बरेली। ऑपरेशन खोज के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पूर्वी के नेतृत्व में थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम एवं पीआरवी द्वारा संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान करतौली पुलिया के पास चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले अभियुक्त विक्रम जीत सिंह गिल पुत्र वीर सिंह गिल निवासी मोहल्ला कानून गोयान कस्बा व थाना फरीदपुर को चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पैलेण्डर प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फतेहगंज पूर्वी में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार , उनि हेमन्त कुमार, उनि यूटी बाल किशोर, पीआरवी 0175 पर नियुक्त हेका मोईन खान, नियुक्ति 112, कांस्टेबल मनीष चन्देला मौजूद थे।