बदायूँ। शहर के चौबे मौहल्ला निवासी पंकज यादव को महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने शुक्रवार को शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। पंकज यादव ने अपना शोध कार्य बरेली कॉलेज की प्रोफेसर (डॉ.) दीप्ति जौहरी के निर्देशन में पूर्ण किया है। पंकज यादव ने “उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कैरियर आकांक्षा और कैरियर वरीयता पर जेंडर समाजीकरण के प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर अपना शोध-कार्य पूर्ण किया है। अपने इस अध्ययन के माध्यम से उन्होंने उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के कैरियर चयन और उनकी कैरियर सम्बन्धी आकांक्षाओं पर जेंडर समाजीकरण के प्रभाव को जानने का प्रयास किया है। पंकज यादव इससे पूर्व दर्शन शास्त्र, हिंदी और राजनीति शास्त्र में एम.ए. होने के साथ-साथ एम.एड.एल.एल.बी. और यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं और पिछले एक दशक से अधिक से अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उनके विभिन्न लेख राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरु एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यशपाल सिंह, अपनी शोध-निर्देशिका प्रोफेसर दीप्ति जौहरी, डॉ. प्रतिभा सागर के साथ-साथ बदायूँ के एस के इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. डॉ. योगेश्वर सिंह और अपने परिजनों व मित्रगणों को दिया है।