बरेली। वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन दिल्ली में आयोजित हो रहे विश्व पुस्तक मेले में निखिल प्रकाशन आगरा के डायरेक्टर एम.एम. शर्मा के निमंत्रण पर उनके प्रकाशन के स्टॉल पर उनसे भेंट करने पहुंचे थे। वहां पर उनकी भेंट इटावा से आए दो शायरों से हुई। इस अवसर पर वहां पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ की संपादिका प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अमिता दुबे भी विशेष रूप से आमंत्रित थीं। ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा अपना काव्य संग्रह ‘दीप चाहत के’ जो निखिल प्रकाशन आगरा से ही प्रकाशित हुआ है उन्हें सादर भेंट किया तथा अपने पिता स्मृति शेष कर्नल पतंजलि शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखित पुस्तक ‘अप्रतिम देशभक्त कर्नल पतंजलि शर्मा’ भी उन्हें भेंट की। इस अवसर पर डॉक्टर दुबे की सुपुत्री भी वहां पर उपस्थित थीं जो एमिटी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित हैं। उल्लेखनीय है की डॉक्टर अमिता दुबे से इनकी भेंट बरेली नगर की प्रख्यात साहित्यकारा निरुपमा अग्रवाल, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एवं रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष प्रिय के निमंत्रण पर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व में हुई थी। उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक उन कार्यक्रमों की यादों को साझा किया तथा च्यवन को उनकी पुस्तकों के प्रकाशित होने पर शुभकामनाएं दीं।