बरेली । थाना इज्जत नगर क्षेत्र में ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई जिसमें दूल्हा सहित चार घायल और एक की मौत हो गई । घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव अडूपुरा निवासी 20 वर्षीय बिजनेश यादव पुत्र पर्वत सिंह के भाई के साला थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा निवासी सतीश की शादी थी सतीश की बारात थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव संग्रामपुर गई थी शाम को बारात वापस आने के बाद सतीश पुत्र राम स्वरूप शाम को बरेली में शादी की पार्टी के देने के लिए बिजनेश पुत्र पर्वत सिंह , सचिन यादव पुत्र वीरपाल , पुष्पेंद्र पुत्र जयवीर यादव , रोहित पुत्र विक्रम सिंह बोलेरो से दावत की पार्टी बरेली में करने के बाद घर वापस आ गए थे रात में फिर बरेली सभी लोग काम से गए थे । रात में बरेली से वापस जाते समय थाना इज्जतनगर क्षेत्र के चावड़ मुड़िया के पास बोलेरो कार ट्रक से टकरा गई जिसमें बिजनेश, सतीश, सचिन , पुष्पेंद्र और रोहित घायल हो गए घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने बिजनेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने सतीश की हालत गंभीर बताई है अस्पताल में इलाज चल रहा है।