बरेली। तहसील मीरगंज , थाना शाही क्षेत्र के गांव बुंझिया जागीर के रहने वाले परिवार ने भू माफिया और सरकारी तंत्र से परेशान होकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में अनिश्चितकालीन धरना भूख हड़ताल बैठ गए हैं और न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है बुंझिया जागीर की रहने वाली नन्ही देवी पत्नी पातीराम ने आरोप लगाया है कि उसकी चार बीघा जमीन पर लेखपाल और पुलिस के लोग भू माफियाओं से साठ गांठ करके उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और उसको बेदखल कर रहे हैं। 25 मई 2022 को नन्हीं देवी ने जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया था इसमें शिकायत की थी कि मानसिंह उनके साथियों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है तब से आज तक नन्हीं देवी को कोई इंसाफ नहीं मिला है कई बार शिकायत की है लेखपाल झूठी रिपोर्ट बनाकर दूसरे पक्ष में लिखा पड़ी कर रहा है जिससे त्रस्त होकर नन्ही देवी उसका बेटा दोनों लोग न्याय के लिए आज दामोदर स्वरूप पार्क में अनिश्चितकालीन धरने और भूख हड़ताल पर बैठे और मांग की है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता धरने पर बैठे रहेंगे इसके अलावा भी अगर कोई सुनवाई नहीं होती है तो आत्मदाह कर लेंगे नन्ही देवी ने बताया कि वह गरीब परिवार से है चार बीघा जमीन से गुजर बसर करते थे भू माफिया लेखपाल और पुलिस यह सब मिले हुए हैं उनको जमीन पर कृषि कार्य नहीं करने दे रहे हैं मजबूर होकर उन्होंने यह धरने पर बैठने का फैसला लिया और आगे भी कोई न्याय न मिलने पर अपने जीवन लीला समाप्त कर देंगे।