उझानी। नगर के बदायूँ-मथुरा हाइवे स्थित ज्ञान बैंकेट हॉल के सामने कल रात करीब 9:30 बजे बाईक सवार माँ बेटे की ट्राला की टक्कर से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तथा मासूम सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए राहीगरों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को घायल समझ कर एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही माँ व बेटे को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायलों को भर्ती कर तत्काल इलाज प्रारम्भ कर दिया । कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव युसूफनगर निवासी चंद्रकेश की पत्नी ममता (48) और बेटा विजय (28) बुधवार रात किसी काम से उझानी बाइक से गए थे। बाइक पर चंद्रकेश की बेटी भावना (20) और एक तीन साल की बच्ची भी थी। वे लोग उझानी नगर में ज्ञान बैंक्वेट मैरिज हॉल के सामने गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आरहे अनियंत्रित ट्रॉला ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया ट्रॉले के पहिये के नीचे आने से ममता और बाइक चला रहे बेटे विजय की मौके पर मौत हो गई, जबकि भावना और एक मासूम बच्ची घायल हो गई मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई मौके पर मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस कोइस दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस सभी को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची यहां डॉक्टर ने ममता और विजय को मृत घोषित कर दिया। मां बेटे के मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे तथा माँ बेटे के शव को देख कर विलाप करने लगे । इधर एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्राले को कछला पुलिस ने मय चालक के हिरासत में ले लिया है !