बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल एडवोकेट के नेतृत्व में किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इसमें उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान मांगा गया है, जिनमें से एक प्रमुख समस्या है सिंचाई की सुविधाओं का अभाव। मोहम्मद इकबाल एडवोकेट की कृषि भूमि और आम का बाग ग्राम सिमरा अजूबा बेगम विकास खंड और थाना बिथरी चैनपुर में है। उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 3 एचपी का सोलर पंप लगवाया था, लेकिन 18-19 जनवरी की रात में अज्ञात चोरों ने पैनल चुराने का प्रयास किया और असफल रहने पर पैनलों को तोड़ दिया। थाना में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तहरीर देने के बाद पुलिस एफ आई आर दर्ज नहीं की। इस घटना के कारण किसानों की फसल की सिंचाई प्रभावित हुई है। इसलिए, किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट से समस्या का समाधान मांगा है। भारतीय कृषि की समस्याओं में से एक प्रमुख समस्या है सिंचाई की सुविधाओं का अभाव। शिकायत करने बालों में आमिर रजा, राकेश, रामपाल आदि मौजूद थे।