बरेली। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग 68 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने मनभावन फूलों और रंगों से सुंदर रंगोलियां बनाईं, जो देखने में अद्भुत थीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में इनर व्हील क्लब मरकरी की प्रेसिडेंट रचना सक्सेना तथा सदस्य प्रज्ञा और रिचा शामिल थीं। निर्णायकों के लिए छात्राओं की रंगोलियों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि सभी रंगोलियां एक से बढ़कर एक थीं। प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार, तैयबा को प्रथम, आकृति आर्य और खुशी गुप्ता को द्वितीय, तथा महिमा गंगवार और अंशिका सक्सेना को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 10 अन्य छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपम मेहरोत्रा ने छात्राओं की कला और मेहनत की सराहना की तथा इस तरह के आयोजनों को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी के प्रयासों की भी प्रशंसा की। इस आयोजन में गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिलाषा गौड़ सारस्वत और डॉ. गीत चावला का निर्देशन रहा। साथ ही, नेहा गुप्ता, स्वाति और एंजेलिना का सहयोग सराहनीय रहा।