बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद बदायूं में 04 फरवरी 2025 मंगलवार को प्रातः 8ः30 बजे से लगभग 150 जोड़ों के सामूहिक विवाह हेतु एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड परिसर म्याऊँ में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन में विधानसभा दातागंज के विकासखण्ड दातागंज, समरेर, म्याऊँ एवं उसावां तथा नगर निकाय दातागंज, अलापुर, उसहैत एवं उसावां के वर-वधु सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में लगभग 4000 जनमानस द्वारा प्रतिभा किए जाने की संभावना है। वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए जनपद के मा0 प्रतिनिधिगण, समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे है।