बरेली। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक विद्युत निरीक्षण भवन में आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह देवलिया ने की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि इस बार का उत्तराखंड गौरव सम्मान अभिनेत्री श्वेता माहरा और अभिनेता अनिल घिल्डियाल को दिया जायेगा।महासचिव चंदन सिंह नेगी ने बताया कि इस बार लगभग 20 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि इस बार का वसंतोत्सव 16 फरवरी को कूर्मांचल नगर में मनाया जायेगा।इस बार उत्तराखंडी,भोजपुरी,बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता माहरा के साथ ही स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।सांस्कृतिक प्रभारी आनंद रोधियाल ने कहा कि इस बार साउंड और लाइट का विशेष प्रबंध रहेगा। सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हैं।कोषाध्यक्ष के.सी. जोशी ने आय का व्योरा पेश किया।इस अवसर पर जीत सिंह अधिकारी,कुंवर सिंह बिष्ट,बसंत डालाकोटी,भास्कर सिंह रावत,प्रमोद कुमार पंत,महेश पाण्डे,टेक सिंह नेगी,दीवानी चंद, ब्रिजेश कुमार मिश्रा,अभिनीत सिंह नेगी,गोपाल सिंह मेहरा,जगदीश चन्द्र काला,पुष्कर राणा आदि उपस्थित रहे।