बरेली । सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक तहसील सदर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राकेश चंद्र सक्सेना ने की बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इस दौरान सदस्यों से वार्षिक चंदा शुल्क एकत्र किया गया और उनकी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया गया, जिसे आयुक्त को सौंपा जाएगा। बैठक में संगठन के सदस्यों ने चिकित्सा भुगतान और फंड के विलंबित भुगतान को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा, संगठन ने अपनी परंपरा के अनुसार राधेश्याम और बत्ती राम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जिसमें केक काटा गया। बैठक में अध्यक्ष राकेश चंद्र सक्सेना, मंत्री नरेश पाल सक्सेना, कोषाध्यक्ष राकेश बाबू गुप्ता, उप मंत्री बृजबल्लभ मौर्य, वेद राम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विद्यानंदन शर्मा, देव रतन शर्मा, काशीराम और महेश चंद्र रस्तोगी जैसे सदस्यों का लगातार उपस्थिति के लिए सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस बैठक में जनाब अब्दुल्ला और जनाब खलील अहमद ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों का माला पहनाकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 16 मार्च को होली उत्सव के रूप में आयोजित की जाएगी। आज की बैठक में सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।