चंदौसी । सम्पूर्ण प्रकृति को स्वर देने बाली मां सरस्वती का बसंत पंचमी को हुआ प्रकटोसव जीनियस गर्ल्स स्कूल में आस्था और श्रद्धा से मनाया गया। बसंत पंचमी पर छात्राओं के अवकाश के बाद भी जीनियस ट्रस्टी बोर्ड ने बेटियों को ज्ञान और उनमें बौद्धिक विकास की प्रार्थना की । ट्रस्टी डा. एकाक्षी वार्ष्णेय वह शोभा वार्ष्णेय ने मां सरस्वती के आकर्षक चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन करके आरती की उन्होंने आज के दिन को प्रकृति के नवीन स्वरूप में प्रारंभ का दिन बताया । इस अवसर पर इंचार्ज अध्यापिका स्वाति गुप्ता ने बताया कि आदिकाल में ब्रह्मा द्वारा प्रकृति के सृजन के बाद उसमें स्वर देने के लिए सरस्वती का आह्वाहन किया था । सरस्वती देवी ने अपनी वीणा का तार छेड़ कर जो स्वर उत्पन्न किया उससे ही प्रकृति में स्वरों का जन्म हुआ । इस शुभ अवसर पर आकांक्षा , सोनम , गुंजन , आयुषी , आरती , कुसुम , विमला , रेखा ,अनु व राखी आदि ने भी देवी पर पुष्प अर्पित कर वरदान मांगा ।