पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार , तमंचा ,दो रस्सी, गौकशी के उपकरण, एक बाइक ,एक बछडा बरामद

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर ने गौकशी करने वाले 3 अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए , दो के पैर में गोली लगने से घायल, कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर मय दो खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस, दो रस्सी, गौकशी के उपकरण, एक बाइक एवं एक बछडा बरामद किया हैं। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कचौली के जंगल में चार अभियुक्तों द्वारा गौकशी करने जा रहे थे । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान पर घेराबंदी की गयी। गौकशों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये तो गौकशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, जिसमें कांस्टेबल गौतम गिरी घायल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्त कामिल उर्फ नकटा पुत्र गुलाम फरीद निवासी ग्यासपुर कस्बा व थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत , उरमान पुत्र हनीफ निवासी लाईनपाल साहूकारा कस्बा व थाना पूरनपुरन जिला पीलीभीत पैर में गोली लगने के उपरान्त घायल अवस्था में एवं एक अन्य अभियुक्त वसीम कुरैशी पुत्र रईस मियां निवासी चकमहमूद सुल्तानिया मस्जिद के पास काकाटोला थाना बारादरी जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त समीर उर्फ सैवाज पुत्र सकील निवासी ग्यासपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो तंमचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व गौकशी के उपकरण एवं एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकल रंग काला बरामद की गयी। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से एक गौवंशीय बछड़ा भी पेड़ व रस्सों से बंधा हुआ बरामद हुआ। घायल अभियुक्त उरमान , कामिल उपरोक्त तथा कांस्टेबल गौतम गिरि को ईलाज हेतु जिला अस्पताल, बरेली में भर्ती कराया गया। पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं । मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में अभिषेक कुमार प्रभारी निरीक्षक , वउनि देवेन्द्र सिंह , उनि शशांश सिह , उनि धर्मेन्द्र सिंह , उनि रणधीर सिंह, हेका रविन्द्र सिंह , हेका इश्लाक अहमद , कांस्टेबल अंकित कुमार, गौतम गिरि , शिवम वालियान मौजूद थे।