बरेली । थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सेंधा निवासी रामनिवास की पुत्री संध्या ने अपने अपहरण के गम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के जीजा हरीबाबू ने बताया गांव का रहने वाला प्रिंस लड़का 6 महीने पहले संध्या का अपहरण कर के ले गया था । रामनिवास ने प्रिंस के खिलाफ मुकदमा थाना भमोरा में दर्ज कराया था पुलिस ने संध्या को बरामद कर लिया था उसके बाद पुलिस ने प्रिंस को जेल भेज दिया। 6 महीने से प्रिंस जेल में हैं संध्या ने प्रिंस के द्वारा किए गए अपहरण के गम में घर के अंदर कमरे में बल्ली के द्वारा साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली । परिवार वालों ने थाना भमोरा पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने संध्या को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।