बरेली। तूलिका जन कल्याण साहित्यिक संस्था बरेली द्वारा नैनीताल रोड स्थित तूलिका गार्डन बैंक्विट हॉल में वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर तूलिका वसंत महोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने की व मुख्य अतिथि श्रुति गंगवार रही। कार्यक्रम का संचालन रोहित राकेश व संयोजन साहित्यकार डॉ मोनिका अग्रवाल का रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्र गान के बाद शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलन,सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से हुआ।डॉ मोनिका अग्रवाल ने स्वरचित गीत ” वासंती फूल जैसी अनकही कोई तपन है प्रीत भरी माधुरी की पिया से लागी लगन है ले टेसूओ आरती रंग रोली वारती पीली हठीली पाखुरी न दांव अपने हारती बावरी सी पंखुरी की बावरी सी ये लगन है… वासंती फूल जैसी…… सुना कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । निरुपमा अग्रवाल का गीत “देता वसंत यौवन को गति,, मन हो जाता है चंचल मदमस्त पवन का झोंका बन यूँ ढक लेता ज्यों अंचल” सुनकर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। रोहित राकेश ने वसंत का स्वागत “आओ वसंत स्वागत है तुम्हारा…” गीत सुना कर किया। ।डॉ निधि मिश्रा ने दिन ललित वासंती आन लगे सुना कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। डॉ रागनी ने तन वसंत आयो रे राधा, सुनाया। डॉ हितु मिश्रा का राग बसंती पर ऋतु वसंत भाये रे गीत बहुत सराह गया।। कार्यक्रम में संगीत साधिका डॉ रीता शर्मा और प्रख्यात कवि रोहित राकेश को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि श्रुति गंगवार डॉ मोनिका अग्रवाल निरुपमा अग्रवाल द्वारा तूलिका सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ वंदना खन्ना दुग्गल, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ रजनी अग्रवाल,श्रेया, नंदा अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल बूबना,मनीष अग्रवाल नाइस, रश्मि,प्रिया वशिष्ठ आशा मूर्ति,तूलिका गोयल आदि की उपस्थिति रही।