बिल्सी। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली अविनाश चन्द्र ने बिल्सी सर्किल क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण एवं कानून- व्यवस्था बनाये रखते हुए विभिन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सीमित संसाधनों एवं कोविड-19 महामारी के वाबजूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान किए जाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि इस दौरान सीओ बिल्सी ने अपने क्षेत्र में गांवों का व्यापक भ्रमण किया तथा क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कराकर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की। पंचायत चुनाव के संबंध में अधीनस्थों का कुशल पर्यवेक्षण किया। साथ ही पुलिस कर्मियों की समुचित प्रकार से ब्रीफिंग कर उन्हें समय से व्यवस्थापित किया और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया गया। पुलिस के अन्य अधिकारियों से उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।