बरेली। नौकरी से कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में विद्युत संविदा मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने संविदा कर्मियों के साथ मुख्य अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। विद्युत वितरण बरेली मंडल में जारी कंपनी के अनुबंध में आवंटित कर्मियों की संख्या 20 प्रतिशत कम करने का मामला चल रहा था । जिसको लेकर संविदा कर्मचारियों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया था । ड्यूटी कर रहे थे कर्मचारियों को शनिवार सुबह अचानक ग्लोबल कम्पनी द्वारा 168 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया उनकी सेवाएं समाप्त कर दी। कर्मचारियों को जब इस बात की जानकारी बरेली जिले के कर्मचारी इकट्ठे हो गए और मुख्य अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में पुनीत राय, नवल किशोर सक्सेना , सुनील गोस्वामी , नरेश पाल सिंह , जहीर खान, असलम खान आदि मौजूद रहे।