बरेली । थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने चैंकिंग के दौरान हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 6 अभियुक्तों को माल फड़ से 107100 रूपये व जामा तलाशी से 8900 रूपये व 5 मोबाइल फोन सहित किया गया गिरफ्तार बरेली। प्रभारी निरीक्षक फतेहंज पूर्वी के नेतृत्व में थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त , चैकिंग के दौरान हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए ग्राम गुलड़िया मकरन्दपुर थाना फतेहगंज पूर्वी के जंगल से 6 अभियुक्त जिसमें जितेन्द्र कुमार पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम ढकनी थाना फरीदपुर, कामिल उर्फ छोटे पुत्र शाबिर निवासी मोहल्ला कस्साबान सब्जी मण्डी कस्बा व थाना फरीदपुर , फरहतउल्ला पुत्र लियाकत उल्ला निवासी मोहल्ला मिर्धान कस्बा व थाना फरीदपुर , अर्पित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला सराय कस्बा व धाना फरीदपुर , गुड्डू पुत्र नत्थू निवासी सैदपुर थाना बिधरीचैनपुर , सन्तोष कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी बिलौआ थाना फरीदपुर को माल फड से 107100 रूपये व जामा तलाशी से 8900 रूपये व 5 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जुआ अधिनियम में थाना फतेहगंज पूर्वी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार , उनि धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, उनि सहेन्द्र पाल मलिक, उनि सुनील कुमार चौधरी, उनि यूटी संगम शर्मा, हेका मौ० इजहार खाँ, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जमशेद, हेका बलवीर सिंह, गौतम कुमार आदि मौजूद थे।