फोर्टिस गुरुग्राम ने लॉन्च किया समर्पित सूचना एवं ओपीडी सेंटर

बरेली । आज फोर्टिस गुरुग्राम ने डॉ अमित अग्रवाल चाइल्ड केयर सेंटर एंड जनरल हॉस्पीटल, बरेली के सहयोग से आज एक समर्पित सूचना एवं ओपीडी सेंटर लॉन्च किया है। यह सेंटर बरेली सहित आसपास के अन्य शहरों एवं नगरों के रोगियों के लिए स्तरीय हेल्थकेयर सेवाओं को सुलभ कराएगा। इस अस्पताल में सुपर स्पेश्यलिटी कंसल्टेशन के लिए हेमेटो-ओंकोलॉजिस्ट्स (बोन मैरो ट्रांसप्लांट), पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, तथा पिडियाट्रिक हेमेटो ओंकोलॉजी एवं बीएमटी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर, डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एवं हेड – हेमेटोलॉजी एवं बीएमटीने कहा,“इस सेंटर का लॉन्च वास्तव में, मरीजोन्मुख सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए मरीजों के लिए मेडिकल सेवाओं एवं परामर्श सुविधाओं को सुलभ बनाने के साथ-साथ उनके लिए ओपीडी तथा इमरजेंसी कंसल्टेशन सेवाओं पर ज़ोर देते हैं। फोर्टिस नेटवर्क से जुड़े हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स की मल्टी-डिसीप्लीनरी टीम यहां ओपीडी के दौरान डिजिटल एवं फिजिकल कंसल्टेशन सेवाओं के लिए उपलब्ध होगी।” डॉ मनविंदर सिंह सचदेव, डायरेक्टर पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजीने कहा, “यह सुविधा मरीजों के लिए टेक्नोलॉजी की मदद से कुशल हेल्थकेयर अनुभवों को उपलब्ध कराने के मकसद से तैयार की गई है जो बरेलीवासियों के लिए उनके शहर तक एक्सपर्ट मेडिकल केयर को सुलभ बनाएगी। यह ओपीडी सेवा बरेलीवासियों के समय की बचत करने के साथ-साथ उन्हें अपने आसपास ही मेडिकल सेवाओं का लाभ दिलाएगी। इस प्रकार वे दूरदराज के शहरों में मेडिकल सेवाएं प्राप्त करने पर खर्च होने वाले समय और धन समेत अन्य साधनों की बचत कर सकेंगे। बरेली में ही कंसल्टेशन और चेकअप की सुविधा उपलब्ध होने पर हम शहर में तथा आसपास के अन्य इलाकों के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।” यशपाल सिंह रावत, फैसिलिटी निदेशक- फोर्टिस गुरुग्राम ने कहा, “हम बरेली में डॉ. अमित अग्रवाल चाइल्ड केयर सेंटर और जनरल हॉस्पिटल के सहयोग से अपना समर्पित सूचना और ओपीडी केंद्र लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। यह कदम शहर में सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा लाता है।” , हेमेटो-ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और पीडियाट्रिक हेमेटो ऑन्कोलॉजी और बीएमटी में सुपर स्पेशलिटी कंसल्टेशन की पेशकश करते हुए हमें अपनी सेवाओं का विस्तार करने और समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने पर गर्व है। सेंटर के लॉन्च के अवसर पर डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एवं हेड – हेमेटोलॉजी एवं बीएमटी, डॉ मनविंदर सिंह सचदेव, डायरेक्टर पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, डॉ सुहैल दुर्रानी, एंडोक्रोइनोलॉजी, डॉ अरुण सिंहदनेवा, सीनियर कंसल्टेंट, पिडियाट्रिक हेमेटो ओंकोलॉजी एवं बीएमटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, डॉ आर के सिंह, प्रेसीडेंट, सत्या हॉस्पीटल, बरेली, डॉ शिवम कामथान, कोषाध्यक्ष, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बरेली तथा डॉ रतन पाल सिंह, मानद सचिव, एस आर क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल, बरेली उपस्थित थे।