कोरोना मुक्ति यज्ञ का 36 रूप* बिल्सी। आर्य समाज गुधनी के वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के द्वारा कोरोना मुक्ति के लिए जनपद भर में जारी यज्ञ के 36 वें दिन आज अनेक स्थानों पर यज्ञ किए गए । सबसे पहले यज्ञ तीर्थ गुधनी में यज्ञ किया गया । इसके पश्चात कल्याणनगर में दीपक सक्सेना एवं अनिल अग्निहोत्री के आतास पर तथा मढ़ई चौक पर दास कालेज की प्रोफेसर निहारिका रस्तोगी नीरज रस्तोगी के आवास पर यज्ञ किए। जिसमें आचार्य संजीव रूप ने कहा ” यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है अतः अपने घर में दैनिक यज्ञ करने की परंपरा बनाएं, “यज्ञ हमारी संस्कृति है, यज्ञ की रक्षा करने पर हम सब सुखों को प्राप्त करते हैं । हमारे ऋषि मुनियों का अनुसंधान है यज्ञ। इस अवसर विवेक जौहरी,अनीता रस्तोगी,आरुषि,झलक,अक्षत,प्रश्रय आर्य , चिराग,ईशू आर्य,प्रज्ञा आर्य आदि मौजूद रहे।आज 87 यज्ञ पूरे हो गए।