बरेली। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मो तारिक लिटिल व विधान सभा अध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने राजू महंत के खिलाफ फरीदपुर थाने में तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। मो तारिक लिटिल ने कहा भारत की शानदार शख्सियतों में शामिल रहे भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ राजू दास की अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारे श्रदेह नेता जी व पूरी समाजवादी पार्टी साधु संतों का बहुत सम्मान करती है लेकिन जिसकी भेष भूषा संतो वाली है लेकिन अपनी काली जुंबा पर कंट्रोल नहीं है ये न तो साधु है और नहीं इससे इस भेष में रहने का अधिकार है ये संत के भेष में रक्षा प्रजाति का व्यक्ति है इसके कृत की हम सब घोर निंदा करते है। अर्जुन यादव,केशव यादव, सतीश कुमार,जितेंद्र सिंह,कप्तान सिंह,मुजाहिद रजा,अमीर,कुलदीप शर्मा,खुमान मौर्य,विपिन यादव आदि लोग साथ रहे।