बरेली। थाना भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी प्रीति पत्नी रामकुमार ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया कि वह घरेलू महिला है और उसका पति मजदूर है जब से शादी हुई है तभी से वह अपने घर में पति के साथ रह रही है और उसके तीन बच्चे भी हैं परंतु उसके दबंग देवर एवं देवरानी दोनों ही लगातार कई सालों से परेशान कर रहे हैं कभी पानी बंद कर देते हैं तो कभी लाइट काट देते हैं पीड़िता ने काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह मानने को तैयार नहीं है आरोप है कि लगभग 4 साल पहले देवर राहुल ने पीड़िता के पेट में लात मारी थी जिससे इंफेक्शन हो गया और आज तक इलाज चल रहा है तब एनसीआर दर्ज कराई गई थी परंतु उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अब पुनः देवर ने लाइट काट दी है और धमकी दे रहा है कि पूरे परिवार को जान से खत्म कर देगा पीड़िता ने बताया कि दोनों पति-पत्नी दबंग कसम के हैं इसलिए उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है की वह दोनों किसी वक्त भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं पीड़िता ने शिकायत करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।