वैभवशाली जगदजननि माँ दुर्गा के मन्दिर की स्थापना भूमि पूजन
बरेली । प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में बुधवार को नव्य भव्य एवं अति वैभवशाली जगदजननि माँ दुर्गा के मन्दिर की स्थापना पूजन एवं भूमि पूजन का कार्य वैदिक तथा सनातन रीति के अनुसार सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर बरेली जिला के साथ ही भारतवर्ष के काफी स्थानो से आने वाले श्रद्धालूजन की आस्था का प्रमुख भोलेनाथ शिवशंकर का पावन तथा दर्शनीय आस्था का केन्द्र है जहां भोलेनाथ तीन वट वृक्षों के मध्य बाबा त्रिवटीनाथ के नाम से स्वंमभु रूप में विराजमान हैं।यहां की महिमा इतनी निराली है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में बाबा त्रिवटीनाथ का आशीर्वाद लिया था।यही बात दर्शाती है कि बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर की कितनी विराट महिमा है। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर में आने वाले भक्तगणों की भावनाओं तथा नवदुर्गा माँ के मन्दिर को स्थापित करने के निरंतर किये गये आग्रह पर मन्दिर सेवा समिति के द्वारा अति भव्य जगदजननि माँ दुर्गा का मन्दिर बनाने का संकल्प लिया गया है तथा मन्दिर सेवा समिति द्वारा आज मन्दिर परिसर में ही भगवती माँ दुर्गा के मन्दिर के लिये स्थापना एवं भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम कथा मर्मज्ञ पंडित उमाशंकर व्यास तथा विशिष्ट अतिथि श्री धाम वाराणसी के प्रमुख कथा व्यास पंडित प्रभाकर त्रिपाठी का मन्दिर सेवा समिति के सुभाष मेहरा, प्रताप चंद्र सेठ तथा मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्दिर पूजारीगण तथा मन्दिर के संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्तिवाचन से किया गया । स्थापना एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में उपस्थित काफी संख्या में भक्तजनों ने कारसेवा की तथा प्रत्येक भक्त ने एक एक ईंट को नींव में लगवा कर माँ दुर्गा के मन्दिर के लिये आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पंडित उमाशंकर व्यास ने श्री दुर्गा मन्दिर निर्माण के लिये मन्दिर सेवा समिति को साधुवाद देते हुये कहा कि शिव और शक्ति वास्तव में एक ही हैं।भगवान शिव जहां विश्वास के स्वरूप हैं वहीं माता पार्वती श्रद्धा के स्वरूप हैं।प्राणी मात्र का उद्धार विश्वास और श्रद्धा के समन्वय पर सफल हो कर परमपिता परमात्मा की प्राप्ति कर सकता है।जब हमारे जीवन में विश्वास और श्रद्धा दोनो का प्रादुर्भाव जागृत हो जाये तभी परमपिता परमात्मा की कृपा का एहसास होने लगता है। विशिष्ट अतिथि पं प्रभाकर त्रिपाठी ने अपना आशीर्वाद देते हुये कहा कि यह जीवन माँ की शक्ति एवं कृपा से ही गतिशील होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।माँ दुर्गा के मन्दिर की स्थापना से अद्भुत एवं अलौकिक ऊर्जा का संचार करने में सहायक होगा। मुख्य अतिथि पंडित उमाशंकर व्यास तथा विशिष्ट अतिथि पं प्रभाकर त्रिपाठी ने बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर सेवा समिति के सभी सदस्यों को इस कार्य के अति शीघ्र पूर्ण होने की कामना हेतु प्रार्थना की।
भूमि पूजन के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मन्दिर सेवा समिति द्वारा पीतल की 108 घंटी , 108 आरती तथा शंखनाद के साथ भूमि पूजन स्थल पर उपस्थित काफी संख्या में भक्तजनों ने महा आरती की तथा प्रसाद वितरण हुआ।
आज के कार्यक्रम में मन्दिर सेवा समिति के सुभाष मेहरा, प्रताप चन्द्र सेठ,मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, विनय कृष्ण अग्रवाल तथा मानस पंत का मुख्य सहयोग रहा।













































































