बरेली । थाना सीबी गंज क्षेत्र के महेशपुर निवासी 30 वर्षीय श्याम बाबू पुत्र कंधईलाल फैक्ट्री से घर का जा रहा था रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। परिजनों ने बताया श्याम बाबू कैंपर फैक्ट्री में मजदूरी करता था सोमवार की रात 10:00 बजे ड्यूटी से घर साइकिल से जा रहा था रास्ते में अटरिया सी बी गंज मजार के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी । श्याम बाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। श्याम बाबू पत्नी बबली यादव और दो बच्चों को छोड़ गया। परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।