हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर पुलिस कर रही सिपाही का उत्पीड़न, एसपी ने एडीजी को भेजी रिपोर्ट

गोरखपुर। महराजगंज में पीआरवी पर तैनात देवरिया के आरक्षी आरक्षी कुमार साह का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने मामले में एडीजी जोन गोरखपुर को जांच रिपोर्ट भेजी है। पीडि़त ने वीडियो वायरल करने से पूर्व कहीं शिकायत की थी अथवा नहीं इसकी भी जांच कराई जा रही है। एसपी ने कहा कि आरक्षी के आरोपों की जांच के लिए एसपी देवरिया से भी वार्ता की गई है।
महराजगंज जिले में तैनात आरक्षी अरविंद कुमार साह ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर भटनी पुलिस द्वारा प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर भटनी थाने के एक दारोगा और तीन सिपाहियों ने उनके घर पर जाकर पुलिस विभाग से सेवानिवृत पिता के साथ भी अभद्रता की। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरक्षी के वायरल वीडियो मामले में एडीजी को रिपोर्ट भेजी गई है।
कट्टा-कारतूस के साथ दो चोर गिरफ्तार
एक सप्ताह पूर्व कोल्हुई के कोटेदार दयाशंकर चतुर्वेदी के घर हुई चोरी में मुकामी पुलिस ने दो चोरों को कट्टा- कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित मोईन अंसारी निवासी कोल्हुई बाजार से 4500 रुपये नकद और नूर आलम उर्फ राज निवासी कोल्हुई बाजार से 5500 रुपये नकद, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया। एसओ राम सहाय चौहान ने बताया कि दो चोर पकड़े गए हैं और एक चोर भागने निकला। उसकी तलाश की जा रही है।
बंधक बनाने की आरोपिता को एक वर्ष की सजा
2016 में नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने और उसे बंधक बनाए रखने के मामले में सहयोगी आरोपिता को एक वर्ष की सजा सुनाई गई है। सजा विशेष न्यायाधीश ललित नारायण झा ने सुनाई है। 2016 में पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसको कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस मामले में पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पनियरा पुलिस ने दुष्कर्म के मुख्य आरोपित सतीश सिंह समेत सुनील सिंह, मनोरमा सिंह, खुश्बू सिंह व गीता सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कुल पांच आरोपितों में से गीता सिंह के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोपिता गीता सिंह पर बंधक बनाने में सहयोग किए जाने का आरोप सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश ने एक वर्ष की सजा सुनाई है।