उझानी बदायूं ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उझानी इकाई के कार्यकर्ताओं ने मिशन आरोग्य के अंतर्गत जनता में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने जनता को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया।जिला संयोजक हरिमोहन सिंह ने उझानी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब तक कि भारत कोरोना मुक्त ना हो जाए तब तक यह अभियान परिषद के कार्यकर्ता चलाते रहेंगे। अभियान में संतोष सिंह यादव, सोनू शाक्य, नवीन राठौर, अजय शर्मा,कंचन यादव, मानसी सैनी आदि ने लोगों से अपील किया कि टीकाकरण के बाद भी शारीरिक दूरी और मास्क का निरंतर प्रयोग करते रहें। इस अवसर पर प्रशांत सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, शेखर शर्मा, अमन यदुवंशी, रमन अवस्थी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।