तत्कालीन डीएम, एडीएम समेत 27 अधिकारियों पर केस दर्ज

11399898_1603821464_FIR sample

महराजगंज। शहर के हमीदनगर मोहल्ले में फरेंदा रोड के किनारे मनोज टिबडेवाल के घर को बगैर नोटिस दिए 13 सितंबर 2019 को तोड़ दिया गया था। इस मामले में तत्कालीन डीएम अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी समेत 27 अधिकारियों के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। जिले में हुई इस बड़ी कार्रवाई को लेकर हडकंप मच गया है।