बदायूँ। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने आज मृतक आश्रित कोटे में अंकित मौर्य की नियुक्ति करके उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि अंकित मौर्य के पिता स्व0 सूरजपाल मौर्य वैक्सीनेटर की पालिका सेवाकाल के दौरान 02 दिसंबर 2023 को मृत्यु हो गई थी। उनके पुत्र अंकित मौर्य ने प्रार्थना पत्र दिया। इस पर पालिकाध्यक्ष ने सहानुभूति पूर्वक विचार करके आज नियुक्ति कर दी। प्राविधानों के अनुसार अंकित मौर्य की नियुक्ति मृतक आश्रित के रूप में उनके पिता स्व० सूरजपाल मौर्य की मृत्यु के उपरांत अनुचर के अधिसंख्यक पद पर वेतनमान 5200-20200 वेतन ग्रेड 1800 (जो वर्तमान में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के अनुसार प्रारम्भिक मूल वेतन 18000ध्-रू०) तदानुसार अनुमन्य महंगाई भत्तो आदि पर बतौर एक वर्ष के परीवीक्षाकाल पर अस्थाई रूप से नियुक्ति की गई है। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खाॅ आदि मौजूद थे