बरेली। लंबी बीमारी के चलते साहित्य सुरभि संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष राम मूर्ति गगन जी का मढ़ीनाथ स्थित आवास पर 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राम मूर्ति गौतम गगन के पिता का नाम पुजारी पंडित गेंदालाल गौतम व माता का नाम चन्द्र प्रभा गौतम था। उनकी पत्नी का नाम करुणा कुमारी गौतम था। गगन का जन्म 22 जुलाई 1938 को ग्राम नगलापोस्ट जलेसर रोड मथुरा में हुआ था । गौतम गगन ने इंटर तक शिक्षा ग्रहण की।गौतम गगन बरेली करुणाकुंज प्रल्हाद नगर मढ़ीनाथ रोड पर रह रहे थे। वह पूर्वोत्तर रेलवे में वाणिज्य अधीक्षक के पद पर तैनात रहे। वह इज्जतदार मंडल से सेवानिवृत हुए। गौतम गगन ने गीत, ग़ज़ल दोहा, कुंडलियां,कविता आदि पर काम किया है। राम मूर्ति गौतम गगन की सद्गुरु चालीसा, वसंत के आंसू, युगनिनाद, मधुगंध,मुक्तावली,गीत गगन के आदि पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं राम मूर्ति गौतम गगन आकाशवाणी रामपुर बरेली आकाशवाणी ,बरेली दूरदर्शन में भी अनेक बार काव्य पाठ कर चुके हैं। राम मूर्ति गौतम की दो बेटियां है जो आगरा में निवास कर रही हैं। यहां पर वह अकेले रह रहे थे।राममूर्ति गौतम गगन साहित्यिक संस्था साहित्य सुरभि के संस्थापक भी थे। गगन ने अपनी संस्था के माध्यम से काव्य गोष्ठियों में नवीन व युवा प्रतिभाशाली कवियों को मंच प्रदान किये है। सन 1994 से उनकी संस्था कार्य कर रही है महीने के तीसरे रविवार को उनकी काव्य गोष्ठी होती है अब तक लगभग 369 काव्य गोष्ठी करने का श्रेय इसको मिल चुका है। उनके निधन पर रोहित राकेश, उपेंद्र सक्सेना,रामकुमार कोली, डॉ राजेश शर्मा ककरेली, विजेंद्र कंचन, समीक्षा ठाकुर, रणधीर प्रसाद गौड़ आदि संवेदना व्यक्त की।